Email ID Kaise Banaye (Gmail ID कैसे बनाते हैं?) 2022

 Email ID Kaise Banaye 2022: हैलो दोस्तों स्वागत है आपका learnerbaba के और नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Gmail पर Email ID कैसे बनाते हैं? बिल्कुलफ्री में तो चलिए सुरू करते हैं आज के इस आर्टिकल को Email ID Kaise Banaye? (How to Make an Email ID in Hindi)? Email id kaise bante hain चलिए जानते हैं।

Email2BID2B25E025A4259525E025A5258825E025A425B825E025A525872B25E025A425AC25E025A425A825E025A425BE25E025A4258F
Email ID Kaise Banaye

आज कल के इस technology की दुनिया में Email Id का होना बहुत ही जरूरी हैं तो सबसे पहले जानते हैं कि Email क्या होता है?

Email का full form इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) होता है यानि कि इंटरनेट मीडीअम इसके मदद से हम किसी भी messeges, mail या data को एक जगह से दूसरे जगह आसानी से भेज सकते हैं इसको ही Email कहते हैं।

ईमेल को भेजने के लिए एक email id होना चाहिए तो email id बनाने के लिए हम इस आर्टिकल में Gmail का उपयोग करेंगे।

Gmail पर Email ID कैसे बनाते हैं? (How to Make an Email ID in Hindi)? 2022

Gmail पर Email ID Kaise Banaye: इसे बनाना बहुत ही आसान है बस आपको कुछ simple steps को follow करना होगा और आपका Email ID मिनटों में बन जाएगा वो भी बिल्कुल फ्री में तो चलिए जानते हैं कि Gmail पर Email ID कैसे बनाते हैं?

Note:- Privacy के कारण नीचे दिए गए images में  कुछ text hide है जैसे की phone number, name, email id.

Email ID Kaise Banaye? (Gmail ID Kaise Banaye)?

  • Step 1. सबसे पहले आपको अपने pc/mobile में कोई सा भी एक Browser को Open कर लेना है और फिर search box में Gmail.com टाइप करके Enter Press करना है और फिर gmail का website खुल जाएगा उसके बाद Create account पर Click करना है।
  • Step 2. इसके बाद एक window खुलेगा जिसमें कुछ information मांगेगा तो इसे आप fill कर दीजिए पहले अपना first name and last name enter कीजिए फिर username fill करें जैसे कि ([email protected]) इसके बाद आप अपना 8 या इससे अधिक अंक का password enter करें जिसमे letter, number, और symbols रहे जैसे (1234#abcd). 
  • Step 3. Next Button पर क्लिक करें।
  • Step 4. अपना mobile नंबर enter करें और Next button पर click करें।
  • Step 5. अपना mobile number को verify करें 6 अंक का G-Code को enter करके जो की आपके phone में एक sms आएगा और फिर verify button पर click करें।
  • Step 6. पुनः अपना mobile number और recovery email id enter करें ये (optional) है यानि आप इसे नहीं भी enter करेंगे तो कोई बात नहीं है। 
  • Step 7. आप अपना जन्म तिथि (date of birth) और लिंग (gender) enter करें और Next button पर क्लिक करें।
  • Step 8. इसके बाद yes i’m in पर क्लिक करें।
  • Step 9. I agree पर click करें। 
  • इन सभी steps के बाद एक new welcome window खुलेगा और वहाँ पे Next button पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका Email ID बन जाएगा और आप किसी को भी email send या recieve कर सकते हैं। और आप email id की मदद से किसी को भी कोई भी document, images, videos को आसानी से send कर सकते हैं।

Email ID Kaise Khulegi (ईमेल आईडी कैसे खोले?)

अब आपका ईमेल आईडी बन गया होगा तो चलिए अब जानते हैं की email id kaise login kare मतलब Email ID Kaise Khulegi या ईमेल आईडी कैसे खोले?

इसके लिए सबसे पहले आप अपने browser मे एक नया tab खोलें। फिर हम आपको steps बताते हैं उसे आप follow करिए फिर आपका gmail में login हो जाएंगे।

  • Step 1. Open Website

आप अपने browser के नए tab को open करें  में www.gmail.com को open करें।

  • Step. 2 Sign In

इसके बाद आपको जो आपने ईमेल आईडी बनाया था उसको पहले enter करें और जो आपने ईमेल आईडी बनाते समाए जो password enter किया था वही उसके बाद मे enter करें। फिर आपका ईमेल खुल जाएगा।

Conclusion

तो देखा कितना आसान है ईमेल आईडी को बनाना तो अब उमीद करता हूँ कि आपको Email ID Kaise Banaye इसका जबाब मिल गया होगा अगर आपको यह article पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना न भूलें और हमे comment करके भी बता सकते हैं की आपको यह कैसा लगा मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए नमस्कार।

Also Read This:- YouTube Channel Kaise Banaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *